प्रतिनिधि, हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली गांव में बुधवार को पवन ग्राम संगठन के तत्वाधान में महिला संवाद का आयोजन किया गया. जहां परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह, मनरेगा पीओ अरविंद दास व सामुदायिक समन्वयक एकता कुमारी की उपस्थिति में ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. महिला संवाद में फलपुरा पंचायत की लगभग दो सौ से अधिक दीदियां उपस्थित हुई. जिसमें सरकार के द्वारा चलायी जा रहा है विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी वाहन पर लगे वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी.साथ ही उपस्थित दीदियों से योजनाओं के लाभुक दीदियों से अनुभव साझा किया गया. महिलाओं ने सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने की रखी मांग प्रतिनिधि, दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय के पुराने प्रखंड कार्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार को सिरसांव पंचायत के समृद्धि जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन हुआ. जिसमें जीविका दीदी के साथ साथ अन्य महिलाओं ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजन जो बंद पड़ गई है. इसको धरातल पर उतारने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नल जल योजना की शुरुआत हुई. लेकिन अधिकांश जगहों पर बंद पड़ी है. मुख्यमंत्री सात निश्चय से पंचायतों में नाला का निर्माण हुआ लेकिन सभी नाले मरम्मति एवं सफाई के अभाव में धस गए है. महिलाओं ने कहा कि सरकार को सामूहिक सोखता का निर्माण करानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की रोजगार एवं बेटियों की शिक्षा के लिए सिलाई केंद्र, सामूहिक रोजगार, पुस्तकालय, महिला उद्यमी योजना से जुड़ाव, सरकार से सामूहिक स्वरोजगार की मांग के साथ आधार सुधार केंद्र की स्थापना, बिजली की दर कम करने, आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार एवं शिक्षा में सुधार की मांग की है. कार्यक्रम में अमित प्रीतम, बिकास गुप्ता, किशोर कुमार, राकेश कुमार, अमरजीत कुमार, रिंकू कुमारी, रीता कुमारी, आरती देवी, नीतू देवी, कुसुम कुमारी, ऊषा देवी, निशा कुमारी, पुतुल कुमारी उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

