23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. मायके में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला महिला का शव

मृतका की पहचान जामो थानाक्षेत्र के सिरिसिया निवासी चंदन महतो की पत्नी ममता देवी (25) के रूप में हुई

लकड़ी नबीगंज . लकड़ी नबीगंज ओपी के बाला गांव में एक महिला का शव शनिवार की सुबह घर में फंदे से झूलता मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान जामो थानाक्षेत्र के सिरिसिया निवासी चंदन महतो की पत्नी ममता देवी (25) के रूप में हुई, जो लगभग एक साल से अपने मायके लकड़ी नबीगंज के बाला गांव में पिता प्रभु महतो के घर रहती थी. शनिवार की सुबह जब परिजन जगे, तो उसे रस्सी के सहारे झूलता देख शोर मचाया. तब आसपास के लोग जुट गए व सूचना लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने में जुट गई. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में सीवान भेज दिया.

पति पर झगड़ने व मारपीट का आरोप

मृतका की शादी तीन वर्ष पूर्व जामो थानाक्षेत्र के सिरिसिया गांव के चंदन महतो के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला का पति हमेशा झगड़ा व मारपीट करते रहता था. लगभग एक वर्ष पूर्व महिला ने एक लड़की को जन्म दिया. उसके बाद वह पति के झगड़े से आजिज हो कर अपने पिता के घरआ गई एवं तब से बाला में ही रहने लगी. इस बीच उसका पति भी बाला आता-जाता रहता था. लगभग एक सप्ताह पहले महिला का पति चंदन महतो बाला आया और अपनी पत्नी ममता से झगड़ा भी किया था. चर्चा है कि पति के झगड़ा व मारपीट के कारण ही महिला ने ऐसा कदम उठाया. पुलिस मृतका का मोबाइल अपने साथ ले गई है. कहा जा रहा है कि मृतका ने मरने से पहले अपने मोबाइल में एक रिकॉर्डिंग भी की है. पुलिस हर बिंदुओं को ध्यान में रख छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel