11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने युवक पर फेंका तेजाब

नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे एक युवक द्वारा अपनी कमाई का पैसा नहीं देने पर एक महिला ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया

सीवान.नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला के समीप शनिवार की रात्रि लगभग 7:30 बजे एक युवक द्वारा अपनी कमाई का पैसा नहीं देने पर एक महिला ने युवक के चेहरे पर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. रविवार की सुबह परिवार वालों ने युवक को जख्मी हालत में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर मंदिर के समीप से बरामद कर उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी युवक का नाम अनिल यादव है जो हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी बलिस्टर यादव का पुत्र है. घटना के संबंध में जख्मी युवक ने बताया कि सिसवन ढाला के समीप वह एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलता है तथा वही पास ही के किराया पर कमरा लेकर रहता है.उसने बताया की शनिवार को जब वह काम करके अपने गांव जा रहा था मस्जिद के समीप एक महिला ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक का जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में वह किसी तरह बेहोशी की हालत में टेढ़ी घाट पुल के समीप पहुंचा तथा पंचायत भवन में सो गया. सुबह में जब वह घर जा रहा था तो हबीब नगर मंदिर के समीप बेहोशी की हालत में गिर गया. उसने आरोप लगाते हुए बताया कि सिसवन ढाला के समीप जहां किराए के कमरे में रहता है वहीं बगल में सराय थाने के उखई गांव की एक महिला रहती है.वह कई दिनों से हमसे मेरे कमाई का पैसे की मांग कर रही थी. कमाई के पैसे नहीं देने पर महिला ने तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें