प्रतिनिधि, सीवान. द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) व मास्टर प्रशिक्षकों ने मतदान पदाधिकारी को कार्य एवं दायित्व का बोध कराते हुए बताया कि इस चुनाव में सभी मतदान केंद्र का वेब कास्टिंग होगा. प्रथम चरण का मतदान जिले मे 6 नवंबर को निर्धारित है. मतदान को लेकर जिला प्रशासन एकदम कोताही बरतने के पक्ष में नहीं है. मतदान दल को मतदान को सफलतापूर्वक संचालित कराने के लिए जिले के आठ प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तौर पर चलाया जा रहा है. राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान के नोडल मास्टर ट्रेनर विजय कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर राज किशोर बैठा ने बताया कि इस द्वितीय प्रशिक्षण में ही मतदान दल का मिलान हो जा रहा है. इस प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने निर्धारित विधानसभा के डिसपैच सेंटर से चार नवंबर को सामग्री प्राप्त करेंगे. मास्टर ट्रेनर रमेन्द्र कुमार एवं जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वास्तविक मतदान के डेढ घंटा पूर्व मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में माँक पोल करान शुरू कर देंगे. यदि ससमय मतदान अभिकर्ता उपस्थित नहीं होते हैं तो 15 मिनट इंतजार करेंगे. यदि कोई भी अभिकर्ता उपस्थित नहीं होता है तो मतदान दल द्वारा मॉक पोल कराकर मशीन को सील कर वास्तविक मतदान सात बजे से शुरू कर देंगे. मास्टर ट्रेनर हरेराम गीरी एवं मिंटू कुमार राम ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्र के प्रभारी रहेंगे. जबकि प्रथम मतदान पदाधिकारी निर्वाचक नामावली के चिन्हित प्रति के प्रभारी एवं मतदाता के पहचान के लिए उत्तरदायी होंगे. नोडल मास्टर प्रशिक्षक ने मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि तृतीय मतदान पदाधिकारी सीयू के प्रभारी होंगे, एवं मतदाता से मतदात पर्ची प्राप्त कर तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही की जांच कर बैलेट बटन को दबाकर मत देने के लिए मतदाता कक्ष में भेजेंगे. मतदाता पर्ची को सुरक्षित जमा करमें रहेंगे, एवं मतदाता द्वारा मत देने के पश्चात होने वाली बीप घ्वनि का घ्यान रखेंगे. बीप की घ्वनि समाप्त होने के पश्चात तथा मतदान प्रकोष्ठ में गये मतदाता के बाहर निकल जाने के पश्चात ही अगले मतदाता प्रकोष्ठ में जाने हेतु अनुरोध करेंगे. मतदान समाप्ति के उपरांत संग्रहित सभी मतदाता पर्ची पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत करायेंगे. सभी प्रशिक्षण स्थलों पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण एवं उपविकास आयुक्त निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

