22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैनपुर पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बेकार

प्रखंड की चैनपुर और घुरघाट पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया. वहां पर एकत्रित कचरे से जैविक खाद बनाना था, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण पंचायतों में बना अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में न तो कचरा एकत्रित किया जाता है और न ही कचरे का कोई प्रबंधन किया जाता है. उल्टे में कचरा को सड़क के किनारे फेंक कर आग लगा दी जाती है.

सिसवन. प्रखंड की चैनपुर और घुरघाट पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया. वहां पर एकत्रित कचरे से जैविक खाद बनाना था, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण पंचायतों में बना अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में न तो कचरा एकत्रित किया जाता है और न ही कचरे का कोई प्रबंधन किया जाता है. उल्टे में कचरा को सड़क के किनारे फेंक कर आग लगा दी जाती है. जमा कचरे में आग लगने से उसके धुएं व गंदगी से काफी अधिक वायु प्रदूषण होता है. जिससे सरकारी नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके निर्माण पर प्रति पंचायत लगभग सात लाख रुपये खर्च किये गये हैं. लेकिन, कहीं भी कचरा एकत्रित नहीं हो रहा है.स्थानीय लोग कहते है कि फोटो खींचकर अधिकारियों को भेजने के लिए कभी कभी कुछ कचरे को जमा कर दिया जाता है , लेकिन कागज में भी कुछ न कुछ खाद बनाने का रिपोर्ट कर दिया जाता है. लेकिन अगर जांच की जाये, तो सारी हकीकत सामने आ जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel