सीवान. सराय थाना क्षेत्र के मटुक छपरा के समीप ऑटो पलटने से वार्ड सदस्य के पति की मौत हो गई. मृतक मटुक छपरा निवासी वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य का पति सुरेश प्रसाद है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेश प्रसाद ऑटो से कहीं जा रहे थे. तभी अचानक ऑटो पलट गई. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इधर मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. होमगार्ड के बहाली प्रक्रिया की डीएम ने की समीक्षा सीवान. मंगलवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में होमगार्ड की बहाली से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला समादेष्टा होमगार्ड ने जानकारी दी कि 27 मार्च से ऑनलाइन www.onlinebhg.bihar.gov.in पर होमगार्ड में बहाली हेतु आवेदन प्राप्त किया जा रहे है. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है. ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदकों की शारीरिक दक्षता की जांच राजेंद्र स्टेडियम में की जायेगी. शारीरिक जांच हेतु तिथि की सूचना बाद में प्रकाशित होगी. जिला पदाधिकारी ने होमगार्ड में बहाली हेतु विभिन्न कोषांगों के गठन करने का निर्देश दिया. शारीरिक दक्षता जांच को पूरी तरह पारदर्शी ढंग से करने का सख्त निर्देश भी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

