9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष शिविर लगाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. बैठकमें जिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों (70 वर्ष से उपर के) का आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु एक से पांच मार्च तक सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन करें.

सीवान : समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. बैठकमें जिलाधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सरकार निरंतर प्रयासरत है. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों (70 वर्ष से उपर के) का आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु एक से पांच मार्च तक सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन करें. एफआरयू के रूप में चिह्नित संस्थानों (बड़हरिया, सिसवन, मैरवां, रघुनाथपुर एवं अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज) में शल्य विधि के द्वारा प्रसव की सुविधा उपलब्ध करायें. अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को स-समय चिकित्सकीय सुविधा, आवश्यक पैथोलाजिकल जांच की सुविधा एवं अस्पताल में उपलब्ध दवा का वितरण सुनिश्चित करायें. सभी संस्थान में स-समय रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. सभी प्रखंड पूर्ण एवं संपूर्ण प्रतिरक्षण में निर्धारित लक्ष्य के आलोक में शत्-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि सभी प्रखंडों में परिवार कल्याण पखवारा का सफल संचालन कर राज्य स्तर से निर्धारित लक्ष्य के आलोक में शत्-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें. सभी संस्थान स-समय जख्म / पोस्टमार्टम प्रतिवेदन को अद्यतन रखें. वैसे सभी पंचायत, जहां पर किराये के भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन किया जा रहा है, पंचायत सरकार भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालन हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel