7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के आठ पदों पर हुआ मतदान

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की सीवान शाखा का बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक चुनाव शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में संपन्न हो गया

सीवान . बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की सीवान शाखा का बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक चुनाव शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में संपन्न हो गया. यह चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी रहा, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रदेश स्तर से आए पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में आयोजित इस चुनाव ने पुलिस कर्मियों के बीच एकता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मिसाल पेश की. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन सीवान शाखा में कुल 1347 मतदाता हैं, जिनमें से अधिकतर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव की देखरेख प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार तथा मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक कुमार ने की. इन वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पूरे आयोजन को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संचालित कराया. पर्यवेक्षकों ने मतदान प्रक्रिया की हर कड़ी पर कड़ी नजर रखी, जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत या अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं रही. यह चुनाव कुल आठ महत्वपूर्ण पदों के लिए आयोजित किया गया था. इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (प्रथम), उपाध्यक्ष (द्वितीय), कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, सचिव, केंद्रीय सदस्य तथा अंकेक्षण पद शामिल हैं. इन पदों के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. उम्मीदवारों में अनुभवी और नए चेहरों का संतुलित मिश्रण देखने को मिला,. मतदान सुबह से शुरू होकर शाम तक चला, जबकि मतगणना भी उसी परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई. प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने सभी सदस्यों को चुनाव की सफलता पर बधाई दी और कहा कि एसोसिएशन पुलिस परिवार की एकता का प्रतीक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि नवनिर्वाचित टीम के साथ मिलकर सीवान शाखा के सदस्यों की हर समस्या के समाधान के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel