24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विशाखा की मौत मामले में ससुर, पति पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के पिपरहिया के गणेश पंडित के घर उनकी बहु विशाखा कुमारी का शव बरामद हुआ था. इस मामले में विशाखा कुमारी की मां सारण के इशुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला निवासी प्रदीप पंडित की पत्नी सोनामती देवी ने रविवार को थाने में आवेदन देकर 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के पिपरहिया के गणेश पंडित के घर उनकी बहु विशाखा कुमारी का शव बरामद हुआ था. इस मामले में विशाखा कुमारी की मां सारण के इशुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला निवासी प्रदीप पंडित की पत्नी सोनामती देवी ने रविवार को थाने में आवेदन देकर 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पुत्री विशाखा कुमारी की 28 मई 2021 में गणेश पंडित के पुत्र अवधकिशोर पंडित के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से दहेज में दो लाख रुपया के लिए प्रताड़ित करने तथा मारपीट की सूचना लड़की द्वारा देने पर पिपरहिया पहुंच समझाने बुझाने का प्रयास किया था. लेकिन पूर्व की तरह प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने के बाद शुक्रवार को ही लड़की के साथ मारपीट कर गर्दन में फंडा डाल कर हत्या कर दी गयी. विवाहिता की हत्या के आरोप में उसके ससुर गणेश पंडित, पति अवधकिशोर पंडित, नंदलाल पंडित, नंदकिशोर पंडित, राजकिशोर पंडित सहित कुल 12 लोगों को आरोपित किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. 10 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के हाथोपुर से दरौंदा 112 डायल पुलिस ने देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में एसआई रीना देवी के मोबाइल पर पटना कंट्रोल से सूचना मिली कि हाथोपुर में शराब बना कर बेची जा रही है. सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई जहां से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धंधेबाज मोहन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए रविवार को न्यायालय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel