12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर वाहन जांच हुई तेज

विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में अस्थायी बने चेक पोस्ट पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस एवं आइटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की जांच की गई.

गुठनी. विधानसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में अस्थायी बने चेक पोस्ट पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस एवं आइटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की जांच की गई. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, शराब, हथियार या नकदी के अनधिकृत परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अशांति या आचार संहिता उल्लंघन की संभावना को पहले ही रोका जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा. बसंतपुर में कई वाहनों से काटा गया चालान प्रतिनिधि, बसंतपुर.शुक्रवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर मलमलिया नहर पुल के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान कई वाहनों पर चालान भी काटा गया. शुक्रवार की दोपहर बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर किए गए वाहन चेकिंग के दौरान एसआई संजीव सुमन व एएसआई हेमलाल के साथ चुनाव कराने आए अर्धसैनिक बलों ने चेकिंग अभियान के तहत हर छोटे-बड़े वाहनों की बड़े ही बारीकी से जांच की. इस दौरान कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट समेत हर बिंदुओं पर जांच कर कई वाहनों पर चालान भी काटा गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार वाहन जांच के साथ प्रतिबंधित शराब के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel