16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी बेकाबू कार, ब्लड बैंक के मैनेजर व एमआर की मौके पर ही मौत

सीवान मैरवा मुख्य पथ स्थित गोपालचक गांव के समीप खड़े ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दिया. हादसे में कार में सवार ब्लड बैंक की मैनेजर व एमआर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चालक सहित एक और गंभीर रूप से घायल हो गये.

सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के सीवान मैरवा मुख्य पथ स्थित गोपालचक गांव के समीप खड़े ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दिया. हादसे में कार में सवार ब्लड बैंक की मैनेजर व एमआर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि चालक सहित एक और गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी बनकटी गांव के मनीष कुमार की 30 वर्षीया पुत्री व ब्लड बैंक में मैनेजर मुस्कान कुमारी व गोपालगंज बाजार के 31 वर्षीय रणधीर कुमार सिंह शामिल हैं. जबकि घायलों में छपरा के रसूलपुर थाना क्षेत्र के लाकड़ा छापर के शत्रुधन सिंह के 28 वर्षीय पुत्र व कार चालक विकास कुमार सिंह व गोपालगंज जिले के राजद नेता प्रदीप देव हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीवान से पटना के लिए रेफर कर दिया गया.

शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे

बताया जाता है कि हादसे के वक्त चारों लोग क्रेटा कार में सवार होकर मैरवा से शादी समारोह में शामिल होकर गोपालगंज के लिए लौट रहे थे. जैसे ही ये लोग मैरवा सीवान मुख्य पथ के गोपालचक गांव के समीप पहुंचे तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया. जहां कार में सवार महिला मुस्कान कुमारी व रणधीर कुमार सिंह की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य चालक विकास कुमार सिंह व गोपालगंज जिले के राजद नेता प्रदीप देव गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पर पहुंचे मुखिया अजय भास्कर चौहान ने घायलों को अपनी गाड़ी में लादकर अस्पताल भेजा. महिला को सिर के दो टुकड़े हो गये थे. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद कार से शव को बाहर निकाला गया.

Also Read: बिहार में कई ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर ठेलमठेला, भीड़ के कारण डिब्बों में नहीं चढ़ पा रहे यात्री

लक्ष्मीपुर ओवरब्रीज के समीप पुलिस पिकेट बनाने की मांग

मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के गोपालचक गांव से लेकर लक्ष्मीपुर ओवरब्रीज के बीच पुलिस पिकेट बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने किया है. बताया जाता है कि यहां आये दिन यहां लूट, छिनतई और दुर्घटनाएं होती रहती है. यहां एक महीने में दो भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुई है. जहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है. मुखिया अजय भास्कर चौहान ने हो रही घटना दुर्घटना को लेकर पुलिस पिकेट की मांग की है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन लापरवाह बनी हुई है.

सवारी बस के धक्के से घायल किशोर की मौत

एक अन्य हादसे में सासाराम के नौहट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत गइतवाटीकर गांव के पास सवारी बस ने बुधवार की शाम एक किशोर को धक्का मार दिया और भाग गयी. ग्रामीणों की सूचना पर चुटिया थाना पुलिस ने तिलोखर गांव से बस को जब्त कर लिया. किशोर की पहचान गइतवाटीकर गांव के शंकर मेहता के पुत्र नीतीश मेहता (13) के रूप में की गयी. दुर्घटना के तुरंत बाद परिजन उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले गये, लेकिन गुरुवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह काजीपुर बरैचा गांव के पास पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे.

तीन घंटे बाद आवागमन चालू करवाया

आवागमन ठप होने पर सीओ रामप्रवेश राम, बीडीओ मेहनाज जवीन, जिला पर्षद सदस्य सुदामा राम, महेंद्र पासवान, राजेश्वर प्रसाद, महेंद्र बैठा, साबिर अंसारी आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तीन घंटे बाद आवागमन चालू करवाया. बीडीओ ने 20 हजार का चेक ऑन स्पाट शंकर महतो को दिया और चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. बताया जाता है कि नीतीश स्कूल से पढ़कर घर आ रहा था कि डेहरी की ओर से आ रही बस ने उसे धक्का मार दिया. इससे उसके हाथ-पैर टूट गये और आंतरिक चोट लगी. गंभीर चोट के कारण उसकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि अभिभावकों से आवेदन मांगा गया है. आवेदन के अनुसार एफआइआर दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel