सीवान : बड़हरिया प्रखंड के अलग-अलग जगहों में कोरोना वायरस से दो युवकों के संक्रमित होने से प्रशासन और सख्त हो चुका है. बता दें कि मंगलवार को दोनों संदिग्ध युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उसके बाद स्वास्थ्य महकमा सहित पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया था. विदित हो कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे स्पेशल एंबुलेंस द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित दोनों युवकों को पीएमसीएच, पटना पहुंचाया गया. विदित हो कि इन दो युवकों में से एक युवक शारजाह से दिल्ली होते हुए घर आया था. वहीं दूसरा संक्रमित युवक मस्कट से मुंबई होते हुए घर आया था. प्रशासन बुधवार को संक्रमित युवकों के परिजनों को आइसोलेशन सेंटर में रख दिया है. प्रशासन उन कोरोना वायरस से संक्रमित युवकों के संपर्क में आये लोगों को चिह्नित करने में जुटा है. बहरहाल, डॉक्टरों की टीम स्कूलों में बने आइसोलेशन सेंटर में कैंप कर रही है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद ने बताया कि दोनों युवकों को खाड़ी के देशों से आने के क्रम में गोरखपुर लाने गये ड्राइवरों को भी आइसोलेशन सेंटर में रखा जायेगा. साथ ही, इनकी भी जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि पूरा प्रशासन मुस्तैद है व इस आपदा की घड़ी में सबका सहयोग अपेक्षित है.
सील की गयी दोनों पंचायतों की सभी सीमाएं- पुलिस के जवान प्रतिनियुक्त बड़हरिया. प्रखंड के एक साथ दो अलग-अलग स्थानों के दो युवकों के कोरोना वायरस कोविड 19 से संक्रमित पाये जाने से क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर सैनिटाइज करने की कार्रवाई की जा रही है. विदित हो कि मंगलवार को दोनों संदिग्ध युवकों का सैंपल जांच में पॉजिटिव पाया गया था.जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद पंचायतों के तीन किलोमीटर के दायरे में आनेवाली पंचायतों राछोपाली, बहादुरपुर, बहुआरा कादिर, नवलपुर, तेतहली व गोपलगंज जिले के माधोपुर पंचायतों को मिलाकर कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है. इसमें आवागमन को पूरी तरह निषिद्ध कर दिया गया है.
बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि जोन से न तो किसी के बाहर जाने की अनुमति है व न अंदर आने की. बाहर जानेवाली सभी सड़कों को बांस से पूरी तरह अवरुद्ध कर चौकीदार व गश्तीदल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जो 24 घंटे यहां मुस्तैद रहेंगे. यदि कोई इस जोन से बाहर जाता है या जाने का प्रयास करता है तो उस पर आइपीसी की धारा-188,269 व 270 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जायेगी. ऐसे व्यक्तियों को तुरंत हिरासत में लेकर कारावास में डाल दिया जायेगा. पूरे कंटेंमेंट जोन को प्रोटोकाल के अनुसार छिड़काव कर सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इस जोन के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जायेगी. साथ ही, सात किलोमीटर के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है. इसमें के प्रत्येक बुखार, खांसी व सांस की तकलीफ वाले मरीजों की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा से लेकर सिविल सर्जन को भेजी जायेगी. इस पर प्रोटोकल के अनुसार इस पर कार्यवाही की जायेगी