प्रतिनिधि,सीवान. रेलवे सुरक्षा बल की टास्क टीम नौतनवा–छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी उस समय हुई जब टीम मैरवा और जीरादेई स्टेशन के बीच गश्ती एवं निगरानी अभियान पर थी. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को टास्क टीम को सामान्य कोच संख्या 098711 में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पउ़ी. इसी दौरान दो युवकों को अपने-अपने बैग में कुछ छिपाकर ले जाते देखा गया. जांच के दौरान उनके पिट्ठू बैग से 375 एमएल की 8 बोतल रॉयल स्टेज सुपीरियर बरामद हुईं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के नंद पाली गांव निवासी श्याम सुंदर चौहान एवं मुफस्सिल थाने के चकरा निवासी नौशाद अली के रूप में हुई है. जगदीशपुर में चोरों ने ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त कर की तेल की चोरी नौतन. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में गुरुवार की रात चोरों ने एक ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर उसका तेल चुरा लिया. शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए निकले, तो उन्होंने ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त और बिखरे हालत में जमीन पर देखा. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिय. प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उसमें से तेल निकाल फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

