प्रतिनिधि,पचरुखी. सीवान -छपरा मुख्य मार्ग व सराय थाने के मटुक छपरा गांव के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन ने दो लोगों को रौंद दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सहलोर निवासी राज नारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अमर कुमार की मौत हो गयी. जबकि घायल उसी गांव के बाबुद्दीन है, जिसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं सड़क दुघर्टना की सूचना मिलते ही सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अमर सीवान से मटुक छपरा बारात गया था. उसी में शामिल होकर बाइक से देर रात घर लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित वाहन ने रौंद कर फरार हो गया. वहीं सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय लोगों के अलावे सगे संबंधियों की भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों के आश्वासन के बाद भी उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है