10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के पुखरेरा गांव से गुरुवार की देर रात थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में एक कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के बैजनाथ सिंह का पुत्र सचिन कुमार और पुखरेरा गांव के सिया शंकर यादव के पुत्र दीपंकज कुमार के रूप में हुई है.

मैरवा. थाना क्षेत्र के पुखरेरा गांव से गुरुवार की देर रात थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में एक कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के बैजनाथ सिंह का पुत्र सचिन कुमार और पुखरेरा गांव के सिया शंकर यादव के पुत्र दीपंकज कुमार के रूप में हुई है.गिरफ्तार अपराधी सचिन पर लूट, चोरी, हत्या सहित आधा दर्जन जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है. यह कई कांडों में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. थाना प्रभारी संजीत कुमार के बताया कि आर्म्स के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है. वहीं जब्त बाइक की जांच की जा रही है. आरपीएफ ने यात्री का खोया बैग लौटाया प्रतिनिधि, सीवान. रेलवे सुरक्षा बल सीवान ने यात्री का खोया हुआ बैग लौटा दिया. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी संख्या 03131 के जनरल कोच में एक काला पिट्ठू बैग छूट गया था. यूपी के देवरिया के राजेश कुमार अपने टिकट और आधार कार्ड के साथ पोस्ट पहुंचे. जहां जांच में बैग से चार्जर, चद्दर, दवाई व अन्य सामान बरामद हुए. जिसे एसआई जयेंद्र कुमार मिश्रा व लालबाबू प्रसाद यादव की उपस्थिति में यात्री को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel