10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल

जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर के पास एनएच-227 ए पर शनिवार की देर शाम सीवान से बाजार कर अपने घर जा रहे बाइक सवार दो युवक नीलगाय के चपेट में आ गए. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर के पास एनएच-227 ए पर शनिवार की देर शाम सीवान से बाजार कर अपने घर जा रहे बाइक सवार दो युवक नीलगाय के चपेट में आ गए. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवक की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी कृष्णा तिवारी के पुत्र रवि तिवारी और अमित मिश्रा के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसपर पहुंची पुलिस ने स्थानी लोगो के सहयोग से दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में युवक गिरफ्तार प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ कोर्ट परिसर से फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार की है. बरहनी निवासी विकास कुमार फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने का काम करता था.दो साल पहले मैरवा थाना क्षेत्र के एक युवक का फर्जी पासपोर्ट बनाया था. युवक विदेश जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. जहां जांच के दौरान पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही युवक को रोक ली. पासपोर्ट जांच में फर्जी पाया गया. युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक के द्वारा बताया गया था कि सीवान एसडीओ कोर्ट परिसर में बरहनी का एक युवक ने पासपोर्ट बना कर दिया था. इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीवान पहुंची थी. जहां आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. आरोपी फरार था. इधर छह माह से कोर्ट परिसर में कॉपरेटिक बैंक के समीप सड़क के किनारे लैपटॉप लेकर बैठता था और पासपोर्ट, लाइसेंस, टाइपिंग फोटोकॉपी जैसे काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस शनिवार को सिविल ड्रेस में नगर थाना के सहयोग से कोर्ट में पहुंची. जहां युवक अपने काम में व्यस्त था. पूछताछ कर दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ़्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel