12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत

मैरवा- सीवान मुख्य मार्ग पर नौतन मोड़ पुल के समीप रविवार को पिअकप ने बाइक सवार में टक्कर मार दिया.जिससे घटनास्थल पर बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक मैरवा थाना क्षेत्र के गोपालचक गांव के सतेंद्र साह के पुत्र सन्नी साह तथा सभापति यादव के पुत्र चांद यादव है. एक साथ एक ही गांव के दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पिअकप का शीसा फोड़ते हुए सड़क को जाम कर दिये.

प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा- सीवान मुख्य मार्ग पर नौतन मोड़ पुल के समीप रविवार को पिअकप ने बाइक सवार में टक्कर मार दिया.जिससे घटनास्थल पर बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक मैरवा थाना क्षेत्र के गोपालचक गांव के सतेंद्र साह के पुत्र सन्नी साह तथा सभापति यादव के पुत्र चांद यादव है. एक साथ एक ही गांव के दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पिअकप का शीसा फोड़ते हुए सड़क को जाम कर दिये. सूचना पर थाना प्रभारी संजीत कुमार और सीओ राहुल कुमार, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंचे .थाना प्रभारी ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किये मगर वहां मौजूद लोग मानने के लिए तैयार नही हो रहे थे. मृतक सन्नी साह भाकपा माले के पूर्व जिला पार्षद उपेन्द्र साह का भतीजा है. बताया जाता है कि मैरवा से सीवान जा रही पिकअप गाड़ी ने गोपालचक से एक बाइक पर सवार दो युवक दीपावली पर्व को लेकर सरसो झोला में लेकर जा रहे थे. उसी दौरान पिअकप गाड़ी ने ओवर टेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग बम फटने से जैसा महसूस किये. सड़क जाम कर रहे है लोगों से मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अजय भास्कर चौहान, हरेंद्र पटेल, श्रीकान्त यादव, मुकेश कुशवाहा ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास करने में जुट गये. घंटो बाद एसडीपीओ गौरी कुमारी और विधायक अमरजीत कुशवाहा पहुंचकर मृतक के परिजनों को चार चार लाख का मुवावजा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम खत्म हुआ. एसडीपीओ गौरी कुमारी ने कहा कि परिजनों को मिलने वाले मुवावजा को लेकर परेशान नही होना पड़ेगा.पुलिस हर संभव परिजन का मदद करेगी. वही दरौली मोड़, नौतन मोड़ तथा मझौली चौक पर पुलिस तैनात रहेगा.जिससे तेज रफ्तार में जा रही वाहनों पर लगाम लग सके. दीपावली के एक दिन पहले उठी एक साथ दो अर्थी दीपावली के एक दिन पूर्व मैरवा के गोपालचक गांव में सड़क दुर्घटना में हुई मौत की घटना ने दिल को दहला दिया है. एक ही गांव से एक साथ दो अर्थी निकलने के बाद ग्रामीणों के आखों से आंसू निकलने पर मजबूर कर दिया. पूरा गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. मृतक सन्नी और चांद के दो भाई और एक बहन है. दोनो के पिता मजदूरी करते हैं. अचानक मौत की घटना सुनने पर मृतक की मां बार बार बेहोश हो जा रही थी. तीन घंटे तक जाम रहा रही सड़क मैरवा सीवान मुख्य मार्ग नौतन मोड़ के समीप तीन घंटे तक जाम लगा रहा.आक्रोशित परिजन सड़क को पूरी तरीके से बंद कर दिये थे.जिससे सैकड़ो की संख्या में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित सड़क को जाम कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग सहित मृतक के परिजनों को मुवावजा दिलाने की मांग कर रहे थे. सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के युवकों की मौत की घटना के बाद सूचना मिलने पर जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा और समाजसेवी प्रमोद मल्ल , मुखिया अजय भास्कर चौहान, हरेंद्र पटेल, श्रीकांत यादव घटना स्थल और परिजनों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया.अजय भास्कर चौहान ने कहा की मृतक के परिजनों को जो भी मुवावजा मिलने वाला होगा. हमलोग उसे दिलवाने का काम करेंगे. सड़क के किनारे खड़ी बालू की गाड़ी को हटाने की मांग मैरवा के नौतन मोड़ के समीप हुई दो मौत की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस ने नौतन मोड़, लक्ष्मीपुर ओभर ब्रिज और मैरवा धाम पर पुलिस की जांच तेज करने की मांग किया है.इसके साथ ही सड़क के किनारे खड़ी बालू की गाड़ी को हटाने की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel