प्रतिनिधि. गुठनी. दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू नदी पर बने पीपा पुल पर शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर पर सरसों लादकर लाने के दौरान ट्राली का चक्का पीपा पुल में लगे लकड़ी में फंस कर टूट गया. जिससे ट्राली पुल के बीचों बीच फंस गयी. घटना के बाद बिहार और यूपी जाने वाले सैकड़ों लोग फंस गये. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआइ अजय कुमार, अमितेश कुमार, एएसआइ मनोज कुमार, अनिल सिंह ने मौके पर पहुंचे. बताया कि पीपा पुल पर लगे लकड़ी का ग्रिल टूटने से ट्राली का चक्का फंस गया . जिससे पुल पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई. वहीं लोगों को काफी असुविधा हो रही है. पुलिस जाम को हटाने के लिए प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और ट्राली को बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है. पीपा पुल पर यातायात बहाल के लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है