प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड की राछोपाली पंचायत के रुदलहाता गांव में वार्ड नंबर 12 में शनिवार की रात में बिजली का ट्रांसफॉर्मर चोरी होने से नाराज लोगों ने रविवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया.नाराज लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटना की सूचना जामो थाना को दी गयी. लेकिन अभी तक कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. लोगों का कहना है कि इस गांव में पाचवीं बार बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी हुआ है. लोगों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. उनका कहना है कि अब पूरा मुहल्ला अंधेरे के हवाले है. साथ ही,बिजली कंपनी से दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. इस मौके पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार, गोलु कुमार, अंजान, महेश पटेल,प्रभु प्रसाद, गुड़िया देवी,मंजु देवी,सुगंती देवी, अनुराग कुमार,शमी आलम, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे. बिजली कंपनी के जेइ विकास चतुर्वेदी ने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है