प्रतिनिधि, सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर चार के पास से एक कार से शराब बरामद कर तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. दो शराब तस्कर मौका पाकर फरार होने में सफल रहा . उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर चार होते एक कार से भारी मात्र में शराब आ रही है. सूचना पर उत्पाद सदर थाना के थानाध्यक्ष सह निरीक्षक रूपेश कुमार द्वारा सीवान व गोपालगंज के संयुक्त टीम ने जांच शुरू की गई. जांच के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन भागने का प्रयास किया. जिसे बल की मदद से पकड़ लिया गया. कार से 839.400 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. इस दौरान तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मैरवा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 निवासी शिवम कुमार यादव, नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी निवासी नंद किशोर यादव व कबीरपुर निवासी मनीष तिवारी है. हालांकि दो शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा. फरार दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा निवासी दीपक पटेल उर्फ पप्पू व नौतन थाना क्षेत्र के कोईरीगांवा निवासी शशि कुमार सिंह है.बताया कि प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

