12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें तीन शराब धंधेबाज और दो शराब पीने वाले शामिल हैं. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान बांका जुआ मठिया गांव से तारा देवी, उनके पुत्र बिकेश महतो और नगवा गांव के सुनील को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें तीन शराब धंधेबाज और दो शराब पीने वाले शामिल हैं. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान बांका जुआ मठिया गांव से तारा देवी, उनके पुत्र बिकेश महतो और नगवा गांव के सुनील को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, बांका जुआ मठिया गांव से बसंतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी कमलेश साह और तूफानी साह को शराब पीते हुए पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, बसंतपुर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शनिवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई संजीव सुमन, एएसआई हेमलाल प्रसाद व अर्धसैनिक बलों ने मुख्यालय से हो कर गुजरने वाली सड़क एनएच 227 ए पर फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से क्षेत्र के लोगों के बीच चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्शाया है. चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel