मैरवा. शनिवार की संध्या में दीपावली व छठ पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में सीओ, बीडीओ के साथ थानाध्यक्ष और नगर के जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने दीपावली व छठ पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाने और छठ घाटों पर बैरिकेटिंग के साथ साफ सफाई करने की मांग उठी है. इस दौरान अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आचार संहिता में दीपावली और छठ पूजा में आतिशबाजी और लाउडस्पीकर पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने सभी से पर्वो को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील किया है. यह भी कहा की किसी भी अफवाहों में नही पड़े. वहीं बाजारों में दीपावली व छठ पर्व तक बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. सभी चौक चौराहों पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है. सीओ राहुल कुमार और बीडीओ संदीप सौरभ ने आचार संहिता का पालन करते हुए पर्वो को शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाने की अपील किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

