12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृतीय मतदान पदाधिकारी होंगे सीयू के प्रभारी

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक स्तर पर प्रशिक्षण से लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आठ केंद्रों पर जारी प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को मतदान कर्मी व पदाधिकारी को तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) उपेंद्र कुमार यादव व मास्टर प्रशिक्षकों ने मतदान पदाधिकारी को कार्य एवं दायित्व का बोध कराते हुए बताया कि इस चुनाव में 100% मतदान केंद्र का वेब कास्टिंब होगा

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक स्तर पर प्रशिक्षण से लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आठ केंद्रों पर जारी प्रशिक्षण के दौरान शुक्रवार को मतदान कर्मी व पदाधिकारी को तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) उपेंद्र कुमार यादव व मास्टर प्रशिक्षकों ने मतदान पदाधिकारी को कार्य एवं दायित्व का बोध कराते हुए बताया कि इस चुनाव में 100% मतदान केंद्र का वेब कास्टिंब होगा. पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम सेट के साथ (17C) भरकर जमा करेगे. 17C को उपस्थित मतदान अभिकर्ता को हस्तगत कराते हुए रीसिविंग लेना है. सभी पीठासीन पदाधिकारी को वीटीआर एप मोबाइल में डाऊनलोड करके प्रत्येक दो घंटे पर इसमें रिपोर्ट दर्ज करना अनिवार्य होगा. सभी सेक्टर पदाधिकारी को इवीएम का मॉक ड्रिल के समय कम से कम एक सौ मत देने का निदेश दिया गया एवं मत डालने के पश्चात इवीएम मॉक ड्रिल से संबंधी प्रमाणपत्र भरकर जमा करने का निदेश दिया गया. नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) उपेंद्र कुमार यादव द्वारा सभी मास्टर प्रशिक्षको को निदेश दिया गया कि मतदान पदाधिकारी को मतदान से संबंधित सारी जानकारी देंगे. नोडल मास्टर प्रशिक्षक ने मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि तृतीय मतदान पदाधिकारी सीयू के प्रभारी होंगे एवं मतदाता से पर्ची प्राप्त कर तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही की जांच कर बैलेट बटन को दबाकर मत देने के लिए मतदाता कक्ष में भेजेंगे. मतदाता पर्ची को सुरक्षित जमा करते रहेंगे एवं मतदाता द्वारा मत देने के पश्चात होने वाली बीप घ्वनि का घ्यान रखेंगे. बीप की घ्वनि समाप्त होने के पश्चात तथा मतदान प्रकोष्ठ में गये मतदाता के बाहर निकल जाने के पश्चात ही अगले मतदाता प्रकोष्ठ में जाने हेतु भेजेंगे. मतदान समाप्ति के उपरांत संग्रहित सभी मतदाता पर्ची पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराएगें. राजदेव सिंह कॉलेज में मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार ओझा, पंकज कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह, मुकेश कुमार सैनी और बसंत कुमार ने चुनाव कार्य का प्रशिक्षण दिया. नोडल और सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर संदीप कुमार मिश्रा और अजीत कुमार शर्मा ने विभिन्न कमरों में चल रहे प्रशिक्षण का जायज लिया और मॉक ड्रिल संपन्न करने के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel