12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में उम्मीदवारों 10 का पर्चा हुआ रद्द

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों के जांच का कार्य शनिवार को देर शाम तक चलता रहा.जिले के आठ सीटों पर कुल 94 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.अब नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सोमवार को नाम वापसी की तय तिथि तय की गयी है.

संवाददाता,सीवान.विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों के जांच का कार्य शनिवार को देर शाम तक चलता रहा.जिले के आठ सीटों पर कुल 94 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया था.अब नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सोमवार को नाम वापसी की तय तिथि तय की गयी है. सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं.यहां एक नामांकन रद्द हो गया है.ऐसे में अब चुनाव मैदान में अवध बिहारी चौधरी महागठबंधन (राजद),मंगल पांडेय एनडीए (भाजपा),इंतखाब अहमद जनसुराज ,सुनीता देवी बहुजन समाज पार्टी,कुमार गौरव बंटी राष्ट्रवादी लोक पार्टी,मो. कैफी समसीर आल इंडिया मजलिस ए इंतेहादुल मुस्लिमीन,राकेश शर्मा जागरूक जनता पार्टी विनोद कुमार श्रीवास्तव निर्दलीय,मो. आरिफ निर्दलीय,सत्येंद्र कुमार कुशवाहा निर्दलीय,सरोज कुमारी निर्दलीय,विमल प्रसाद निर्दलीय, देवकांत मिश्रा निर्दलीय,सुशील कुमार निर्दलीय रह गये हैं.उधर गोरेयाकोठी में एक नामांकन रद्द होने के बाद 11 प्रत्याशी मैदान में हैं.जिसमें देवेशकांत सिंह एनडीए (भाजपा),अनवारूल हक महागठबंधन (राजद),रवि भूषण गुप्ता आम आदमी पार्टी,उमाशंकर तिवारी भारतीय लोक चेतना पार्टी,एजाज अहमद सिद्दीकी जनसुराज ,त्रिभुवन राम पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक,दिलीप मांझी जनशक़्ति विकास पार्टी डेमोक्रेटिक,ध्रुवनाथ सिंह राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी ,रामायण सिंह आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी,अशाेक कुमार वर्मा निर्दलीय शामिल हैं. महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 3 नामांकन रद्द हो जाने के बाद मैदान में 12 प्रत्याशी रह गये हैं.जिसमें हेमनारायण साह एनडीए (जदयू,रवि रंजन उर्फ जीशु बहुजन समाज पार्टी,विशाल कुमार महागठबंधन (राजद),नयन प्रसाद भारत का किसान मजदूर पार्टी,मदन प्रसाद आजाद समाज पार्टी (कांशी राम),विकास कुमार सिंह पालिटिकल टीम इंडिया,सुनील राय जनसुराज ,अंगद कुमार निर्दलीय,आशीष रंजन सिंह निर्दलीय,नीतीश कुमार द्विवेदी निर्दलीय,रविंद्र कुमार निर्दलीय,राजकिशोर गुप्ता निर्दलीय शामिल है. इसके अलावा दरौली में दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद यहां मैदान में छह प्रत्याशी है.जीरादेई में 13 उम्मीदवारों में से तीन का नामांकन रद्द होने के बाद अब 10 प्रत्याशी हैं.अन्य विधानसभा क्षेत्रों के नामांकनों की जांच की प्रक्रिया देर शाम तक चली रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel