सीवान. सामान्य प्रेक्षक सोनाली पोंक्षे वयंगणकर ने शनिवार को सीवान विधानसभा अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. आम जनता से संवाद करते हुए उनकी परेशानियों का जायजा प्रेक्षक ने लिया एवं चुनाव प्रक्रिया में उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया. प्रेक्षक द्वारा बूथ के वोटरों से बात-चीत की गई और वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर प्रेक्षक ने मतदताओं से संवाद स्थापित कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली तथा उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया. निरीक्षण के दौरान बूथों पर की गई तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, प्रकाश एवं व्हीलचेयर जैसी आवश्यक सुविधाओं के उपलब्धता की जांच की. जदयू ने पूर्व विधायक श्याम बहादुर को दिखाया बाहर का रास्ता सीवान. बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाईटेड) ने कार्रवाई करते हुए बड़हिरया के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनके साथ ही जीरादेई के विवेक शुक्ला को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी, स्थापना चन्दन कुमार सिंह ने जारी निष्कासन आदेश में कहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की विचारधारा, पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं संगठनात्मक आचरण के विरूद्ध कार्य करने में संलिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

