प्रतिनिधि,महाराजगंज . दीपावली की तैयारी शहर से लेकर गांव तक में रविवार को पूरे दिन होती रही.जरती माई मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रदोष काल में पूजा का शुभ मुहुर्त है.प्रदोष काल में लक्ष्मी-गणेश का पूजा करना शुभ है. दीपावली को लेकर लोगों पूरे दिन रविवार को खरीदारी की. शहर के साथ ग्रामीण इलाके से आए खरीदारों के कारण बाजार से लेकर दुकान तक पर पूरे दिन रौनक बनी रही. शहर के शहीद स्मारक चौक, थाना रोड, नया बाजार, बांटा मोड़,सिहौता, राजेंद्र चौक,मोहन बाजार, पुरानी बाजार,काजी बाजार व नाखास चौक समेत विभिन्न चौक पर अस्थाई दुकानों पर मिट्टी के दीए, मोमबत्ती व लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों व पटाखों की जमकर बिक्री हुई. धन व ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने विशेष रूप से मिट्टी के दीये व मोमबत्ती की खरीदारी की. दीपावली पर खरीदारी को लेकर बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोग लापरवाह दिखे. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थाई और अस्थाई रूप से सजी दुकानों पर खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दीपावली की पूजा के लिए लोगों ने जमकर मिठाई की खरीदारी की. लोगों की पहली पसंद लड्डू के साथ ही सूखी मिठाईयां रहीं. हालांकि काफी सारे लोग गुलाबजामुन, काजू कतली, परवल मिठाई व सनपापड़ी पसंद कर रहे थे.शहर के राजेंद्र चौक, शहीद स्मारक चौक, रेलवे ढाला रोड समेत अन्य जगहों पर स्थाई और अस्थाई मिठाई की दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

