प्रतिनिधि,महाराजगंज प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख बच्ची देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.बैठक में विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई बैठक में नयी योजनाओं के ससमय कार्यान्वयन का निर्णय लिया गया. देवरिया पंचायत के मुखिया आलोक कुमार सिंह ने बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी व्यक्त किया. कहा जब संबंधित विभाग के अधिकारी हीं नहीं रहेंगे तो समस्या के निदान का रास्ता कैसे निकलेगा. इस पर बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सहमत होकर नाराजगी जतायी. ब्लॉक प्रमुख बच्ची देवी ने बीडीओ से कारण पृच्छा नोटिस जारी करने निर्देश दिया.वही पोखरा पंचायत के मुखिया रत्नेश्वर यादव ने भी पंचायत में पेयजल की समस्या को उठाया. बीसीसी राकेश कुमार ने चपाकल खराब होने व विभिन्न वार्ड में नलजल बंद होने का मामला उठाया. कई बीडीसी सदस्यों ने पंचायत भवन पर चापाकल बंद होने व कई वार्डों में नलजल के ठप होने की बात बताई. इस पर प्रमुख ने विभाग को पत्र लिख कर बंद चापाकल व नलजल को चालू करने की बात कही. वही उप प्रमुख योगेंद्र राय, हरेंद्र राम व जितेंद्र मिश्रा ने बिजली बिल में गड़बड़ी व खुले तार को हटाकर केबल तार लगवाने का मामला उठाया. बीडीसी सदस्यों ने काली स्थान व ब्रह्म स्थान पर बंद चापाकल को जनहित में चालू कराने की मांग रखी. मौके पर बीडीओ विंदू कुमार, मनरेगा पीओ मुकेश कुमार गुप्ता, आशीष रंजन, जीविका बीपीएम सुभाष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम, मुखिया शेषनाथ सिंह, कन्हैया यादव, आनंदी प्रसाद, मनोज कुंवर, बीडीसी सत्येंद्र मांझी, गुड्डू पांडेय, सरोज कुमार, मुन्ना ठाकुर, मुकेश कुमार व सलीम मलिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है