सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कररूआ गांव में बुधवार को ट्रैक्टर के पलटने से दबकर चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उसी गांव के निवासी 35 वर्षीय शंकर शाह के रूप में की गई. वह गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाया करता था. परिजनों ने बताया कि शंकर ट्रैक्टर चालक था जो गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाया करता था. बुधवार की सुबह ट्रैक्टर से गेंहूं का बोझा लाने के लिए गया हुआ था. जहां बोझा लाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गयी जिसमें दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन- फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. तीन भाइयों में छोटा था शंकर परिजनों ने बताया कि शंकर तीन भाई हैं. जिसमें सबसे छोटा शंकर ही था जो ट्रैक्टर चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. वही शंकर के बच्चे भी है. इधर शंकर के मौत के बाद जैसे ही उसकी शव बुधवार की दोपहर उसके पैतृक गांव कररूआ पहुंचा कि सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. अपने पति की याद में उसकी पत्नी बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिसकी पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

