प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा स्थित एक निजी भवन में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उमेश साह नेव संचालन जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह थे. पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे,आभा सिंहा, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, विधायक कर्मजीत सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी एक विचारधारा की पार्टी है. एक परिवार है, जो 140 करोड़ लोगों के बारे में बात करती है. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हो रहा है. एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. मौके पर महामंत्री शैलेश कुमार सिंह, विकास कुमार साह, मिथलेश कुमार उर्फ टूटू सिंह महेश यादव, देवानंद गिरि,विजय सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे. राष्ट्रीय अखंडता के लिए डॉ श्यामा प्रसाद ने किया अपना सर्वस्व बलिदान सीवान. भारतीय जनता पार्टी दरौली विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित हुआ. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आर्यन राय ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ सच्चिदानंद राय ने कहा कि पार्टी की स्थापना राष्ट्रीय एकता अखंडता के नाम पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया और उनके बलिदान से प्रेरणा लेते हुए देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने धारा 370 समाप्त कर अखंड भारत के दिशा में कदम बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व पर आज आतंकवाद घुटने टेक रहा है और देश से आतंकवादी घटनाएं समाप्ति के कगार पर हैं. जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के बदौलत आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. हमारी पार्टी की सोच केवल सत्ता प्राप्ति नहीं है बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना लक्ष्य है. सभा को संबोधित करने वालों में दरौली विधानसभा के संयोजक दिलीप गुप्ता, प्रभारी कुंदन सिंह, मनोज राम, मनोज पासवान, लल्लन चौधरी, बनवारी राम, जय पासवान, विद्यासागर बेठा, मृत्युंजय तिवारी, राजनाथ राम, सुभाष ठाकुर,शैलेंद्र मिश्रा आदि शामिल रहे. मंच संचालन ललन राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है