37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक की परीक्षा का नियंत्रक ने लिया जायजा

सीबीसीएस कोर्स की चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने जायजा लिया. परीक्षा नियंत्रक राजा सिंह कॉलेज में 9 बजे, डीएवी पीजी कॉलेज में 9.15 व विद्या भवन परीक्षा केंद्र 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंचे. उन्होंने हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीवान. सीबीसीएस कोर्स की चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 के पहले सेमेस्टर की परीक्षा का बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने जायजा लिया. परीक्षा नियंत्रक राजा सिंह कॉलेज में 9 बजे, डीएवी पीजी कॉलेज में 9.15 व विद्या भवन परीक्षा केंद्र 9 बजकर 35 मिनट पर पहुंचे. उन्होंने हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में नौ बजे तक केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश को गंभीरता से लेते हुए जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक ने इस पर आपत्ति जतायी. उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्यों को कड़ा निर्देश देते हुए कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर इस बात की सूचना देने को कहा कि केंद्र पर परीक्षा अवधि में परीक्षार्थियों का प्रवेश हर हाल में पौने 9 बजे तक सुनिश्चित हो जाये. विद्या भवन महिला कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंचे परीक्षा नियंत्रक कॉलेज के प्रवेश द्वार पर बालू गिरा हुआ व मुख्य गेट पर टैंपो लगा देख बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि महिला कॉलेज के गेट को टेम्पो स्टैंड बना दिया गया है. परीक्षा के समय 100 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू रहती है, प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गई है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक को प्रशासन को सूचित करते हुए यथाशीघ्र अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया. इधर शहर के चार केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. पहले दिन 19 परीक्षार्थियों के निष्कासन के बाद अब निष्कासन का कार्य तो बंद है, लेकिन परीक्षा छोड़ने का पहले दिन से शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक ली गई. इस दौरान दोनों पालियों में वैल्यू एडेड क्रोस में ग्रुप ए व ग्रुप बी में परीक्षा ली गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel