हसनपुरा (सीवान). एमएच नगर थाना के धनौती गांव के ब्रह्मस्थान के समीप स्थित एक बरगद के पेड़ से 18 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान धनौती निवासी स्व मनु राम के 18 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व पुअनि गौतम कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये. लेकिन परिजनों ने शव पेड़ से उतारने नहीं दिया. घटना की जांच कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. जहां थानाध्यक्ष ने गोपालगंज से फोरेंसिक जांच टीम को बुलाने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार गोविंद सोमवार की शाम से लापाता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. मंगलवार की शाम बकरी चराने वाली किसी महिला की नजर पेड़ से लटकते हुए शव पर पड़ी. इसके बाद शव देखने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा. परिजन सहित अन्य लोगों का कहना है कि गोविंद की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि फोरेंसिक जांच टीम गोपालगंज से आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व कॉल डिटेल से हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. मृतक तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. वह गांव पर रहकर मेहनत-मजदूरी व ड्राइवर का काम करता था. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को धनौती में आयोजित बाबा साहेब की जयंती में बढ़-चढ़ कर भाग लिया था. उसके बाद शाम से लापता हो गया था, जहां मंगलवार की दोपहर बाद शव पेड़ से लटकता मिला है. घटना के बाद मृतक की मां मंजू देवी सहित अन्य भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. घटना को लेकर पूरे गांव में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है