मनीष गिरि, सीवान. शिक्षा विभाग की लाख कोशिशों बावजूद अपार आइडी निर्माण मामले में सीवान फीसड्डी साबित हो रहा है. यहीं कारण है कि कुछ माह पूर्व 32 वें स्थान पर रहने वाले सीवान की रैंकिंग अन्य जिलों के मुकाबले गिरते गिरते 37वें पायदान पर पहुंच चुका है. सीवान से नीचे एक जिला पूर्वी चंपारण कब्जा किया है. 77.80 फीसदी के साथ शेखपुरा पहले पायदान पर, 77.69 फीसदी के साथ मुजफ्फरपुर दूसरे पायदान पर, 76.04 फीसदी के साथ भागलपुर तीसरे पायदान पर, 73.44 फीसदी के साथ वैशाली चौथे पायदान पर व 67.44 फीसदी के साथ मुंगेर जिला पांचवे पायदान पर है. जबकि सीवान जिला 46.76 फीसदी के साथ 37वें पायदान पर है. अपार आइडी निर्माण मामले में डीइओ ने पिछले वर्ष बड़ी कार्रवाई करते हुए 909 प्रधानाध्यापकों के वेतन में कटौती का निर्देश दिया था. तमाम विभागीय प्रयास के बावजूद जिले की रैंकिंग गिरते जा रही है. इधर समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ जय कुमार ने डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर अपार आइडी निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीपीओ ने बताया कि सभी बीइओ को पूर्व के दिशा निर्देश के आलोक में दक्ष कर्मियों को प्रतिनियुक्त करते हुए कैंप लगाकर अपार आइडी निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. 5.59 लाख छात्राें का बनना है अपार आइडी का निर्माण- एमआइएस प्रभारी मो गुलरेज अंसारी ने बताया कि जिला में पांच लाख 59 हजार 54 छात्रों का अपार आइडी बनना है. इसमें से अभी तक 2 लाख 61 हजार 415 छात्रों का अपार आइडी का निर्माण हो चुका है. जबकि एक लाख 17 हजार 673 छात्रों का अपार आइडी निर्माण शेष है. एमआइएस प्रभारी ने बताया कि इसमें कुछ तकनीकी खामियों के चलते अपार निर्माण में परेशानी पेश आ रही है. उन्होंने बताया कि पांच लाख 59 हजार 54 छात्रों में से 4 लाख 35 हजार 202 छात्रों का आधार उपलब्ध हुआ है. इसमें भी तीन लाख 79 हजार 88 छात्रों का नाम ही आधार कार्ड से नामांकन पंजी में अंकित नाम से मेल खा रहा है. जबकि शेष नाम की स्पेलिंग में अंतर पेशा आ रहा है. जिससे छात्रों के अपार आइडी निर्माण में परेशानी आ रही है. सात प्रखंड 50 फीसदी से अधिक कर चुुके है निर्माण- आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के 19 प्रखंडो में सात प्रखंड ऐसे है, जहां 50 फीसदी से अधिक छात्रों के अपार आइडी का निर्माण हो चुका है. आकड़ों पर गौर करें तो भगवानपुर हाट में 53.42 फीसदी, दरौंदा में 54.54, गोरेयाकोठी में 53.22, गुठनी में 50.49, मैरवा में 57.32, नौतन में 56.57 स सिसवन में 50.62 फीसदी छात्रों के अपार आइडी का निर्माण हो चुका है. बोले अधिकारी- अपार आइडी निर्माण की रैंकिंग घटते बड़ते रहता है. छात्रों के शत प्रतिशत अपार आइडी बनाने को लेकर विभाग सख्त है. सभी बीइओ व एचएम को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है. कोताही बरतने वालों के विरूद्ध ससमय कार्रवाई भी की जा रही है. फोटो है – जय कुमार, डीपीओ, एसएसए एक नजर आंकड़ों पर- कुल छात्र- 559054 आधार से मैचिंग नाम- 389088 अपार आइडी निर्माण- 261415 (9 जनवरी 2026 तक) लंबित- 117673 ———————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

