20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज पछुआ से बिजली गुल होने की समस्या बढ़ी

तेज पछुआ हवा से महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में पावर कट की समस्या बढ़ गई है.गर्मी के दस्तक देते ही बार-बार बिजली ट्रिप होने से उपभोक्ता अभी से ही परेशान होने लगे हैं.शहर से लेकर गांव तक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने, तार से चिनगारी निकलने आदि की शिकायतें आनी शुरु हो गई हैं.

प्रतिनिधि, महाराजगंज . तेज पछुआ हवा से महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में पावर कट की समस्या बढ़ गई है.गर्मी के दस्तक देते ही बार-बार बिजली ट्रिप होने से उपभोक्ता अभी से ही परेशान होने लगे हैं.शहर से लेकर गांव तक ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ने, तार से चिनगारी निकलने आदि की शिकायतें आनी शुरु हो गई हैं. उपभोक्ताओं से मिली शिकायत के बाद बिजली कंपनी ने भी सतर्कता बढ़ा दी है.इनमें सभी ट्रांसफार्मर के फ्यूज ठीक करने से लेकर जंफर कसने, झूलते तार को टाइट करने, ट्रांसफॉर्मर में तेल और अर्थ की जांच करने आदि मेंटनेंस का काम शुरु हो गया है. इसके अलावा अतार के पास से पेड़-पौधों की टहनी काटने व घर के पास से गुजरे तारों में कवर करने का काम किया जा रहा है. किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा के लिए विद्युत तार के नीचे की फसल और ट्रांसफॉर्मर के पास लगी फसल को पहले काटकर हटाने के लिए जागरुक किया जा रहा है.इसके अलावा सिंचाई के लिए खेतों में गये तार व ट्रांसफॉर्मर से अगर चिंगारी निकल रही है तो इसकी सूचना अविलंब स्थानीय पावर सब स्टेशन, फ्यूज कॉल सेंटर व स्थानीय कर्मी व अधिकारी को देने को कहा जा रहा है. महाराजगंज विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रशांत कुमार पंडित ने बताया कि सभी पीएसएस को सतर्कता आदेश जारी कर दिया गया है.मेंटनेंस कार्य पूरा करने को कहा गया है.पावर कट की समस्या न हो, इसके लिए खासकर तार के पास वाले पेड़ों की टहनियों को हटाने कहा गया है.उन्होंने बताया कि बिजली कटौती की समस्या अभी कहीं भी नहीं हैं.अभी कुछ देर के लिए कट रही बिजली मात्र मेंटनेंस के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel