प्रतिनिधि, सीवान. टीबी अलर्ट इंडिया ने अपने संजीवनी प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत सीवान जिले के 178 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है. प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर विष्णु प्रकाश द्वारा जिला यक्ष्मा विभाग को टीबी मरीजों को देने के लिए फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया है. शनिवार को जिला यक्ष्मा केंद्र में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद की उपस्थिति में टीबी अलर्ट इंडिया द्वारा उपलब्ध कराये गये फीड बास्केट को टीबी मरीजों के बीच वितरित किया गया. फूड बॉस्केट में सोयाबीन, दाल, चावल, बिस्किट, दूध का एक डिब्बा सहित प्रोटीन युक्त सामग्री का वितरण किया गया. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि निक्षय मित्र योजना टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है. इस अभियान के तहत व्यवस्था की गई है कि निक्षय मित्र बनने वाला व्यक्ति या संस्था कम से कम छह माह के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए किसी गांव, वार्ड, पंचायत, ब्लॉक या जिले के किसी टीबी रोगी को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण, आजीविका के स्तर पर जरूरी मदद उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीबी के खिलाफ जीतने के लिए सम्मिलित प्रयास किया जाना आवश्यक है. इसलिए उन्होंने सक्षम व्यक्ति, जिम्मेदार सरकारी व गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधियों से टीबी उन्मूलन अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित निक्षय मित्र अभियान से जुड़ने की अपील की है. .इस अवसर पर सीडीओ डॉ अशोक कुमार,मलेरिया पदाधिकारी डॉ ओपी लाल,मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेंद्र प्रसाद,राम सागर राम एवं रवींद्र प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है