सीवान. तबादला के इंतजार में लगे शिक्षकों को सोमवार के दिन राहत मिल गयी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी तबादला की सूची में जिले के 210 शिक्षकों का नाम है. इन शिक्षकों को अपना गृह जिला मिल गया है.दूसरे जिलों में पद स्थापित शिक्षकों को ही लाभ मिला है. जिला के अंदर वाले वाले शिक्षकों का ट्रांसफर के लिए अभी इंतजार करना होगा.किडनी, लीवर, हृदय रोगी, दिव्यांग, ऑटिज्म, विधवा, परित्यक्तता के साथ पति या पत्नी में से किसी एक का ट्रांसफर किया गया है. शिक्षकों का जिला आवंटन ही हुआ है. जबकि स्कूलों का आवंटन अभी बाकी है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षकों के तबादला में निष्पक्षता व पारदर्शिता बरती गयी है.कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा तबादला किया गया है. शिक्षकों का तबादला उनके द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दिये गये घोषणा पत्र के आलोक में किया गया है. स्थानांतरित शिक्षकों को दो शपथ पत्र ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है.यह अनिवार्य रूप से भरना है. मालूम हो कि विभिन्न समस्याओं से पीड़ित शिक्षकों व शिक्षिकाओं के तबादले के लिए विभाग द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.एक से 15 दिसम्बर के बीच हजारों की संख्या में शिक्षकों ने तबादला के लिए आवेदन किए थे. प्राप्त आवेदनों की स्क्रुटनी के लिए राज्य मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई. प्रथम चरण में विभिन्न कोटी के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया. विभाग ने आवेदन का निस्तारण करते हुए पहले नियमित शिक्षकों तबादला किया. इसके बाद बीपीएससी द्वारा बहाल शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

