प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सावना में मंगलवार की सुबह कक्षा छह की छात्रा अर्चना कुमारी अचानक क्लास में गिरकर बेहोश हो गई. शिक्षकों ने तुरंत आपातकालीन सेवा नंबर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाया. कुछ ही समय में एंबुलेंस विद्यालय परिसर पहुंच गई और छात्रा को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां पर चिकित्सकों की टीम ने तुरंत उसका इलाज प्रारंभ किया. प्राथमिक उपचार के बाद अर्चना की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ और दवा देकर छुट्टी दे दी गई.विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि जैसे ही छात्रा के बेहोश होने की सूचना मिली, छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि छात्रा की तबीयत अब सामान्य है और उसे घर भेज दिया गया है. साइबर क्राइम और बैंकिंग लेनदेन के बारे में किया गया जागरूक प्रतिनिधि,मैरवा. मंगलवार को बीआरसी सभागार में मैरवा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई. जहां प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेन्द्र ओझा ने किया. कार्यक्रम के दौरान कोआपरेटिव बैंक के कैशियर आशुतोष मिश्रा ने लोगों को बैंकिंग लेनदेन एवं धोखाघड़ी से बचने के बारे में जानकारी दी.साथ ही को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा दी जाने वाली बचत खाता, आवर्ती खाता, आरटीजीएस, एटीम कार्ड, दैनिक जमा खाता, पीएमएसवीआइ आदि के बारे में बताया. पीएमजेजेवीआइ सहित सभी सुविधाओं के बारे में बताया. उन्होंने शिक्षको से बच्चो का खाता खुलवाने का आग्रह किया. मौके पर शाखा प्रबंधक बिंदु सिंह, सहायक आशुतोष कुमार सिंह सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है