प्रतिनिधि,बड़हरिया. प्रखंड के शीतल प्रसाद उमावि भीमपुर की एचएम संजू कुमारी की देखरेख में शिक्षा के महत्व को दर्शाती लघु नाटिका ””””शिक्षा के बिना जिंदगी अधूरी”””” का मंचन किया गया. उन्होंने कहा कि इस नाटिका के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि बिना पढ़े मनुष्य का जीवन अंधकारमय है.जिंदगी की तमाम ख्वाहिशें शिक्षा हासिल किये बिना असंभव है.उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्त्व है. बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हर माता-पिता व परिवार का प्रथम दायित्व है. इसके प्रति जागरूकता आयी है, लेकिन बच्चों को पढ़ाने में और अधिक रुचि लेने की जरूरत है.उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.वहीं बच्चियों ने नहीं पढ़ने -लिखने के दुष्परिणामों को भी बड़ी बेबाकी से उजागर किया काजल कुमारी, अंशु कुमारी, सोनाली कुमारी, अंजली कुमारी,पल्लवी कुमारी,ज्योति कुमारी,रुबी खातून, पूनम कुमारी ,पुष्पा कुमारी व रीतिका कुमारी ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से सबका मन मोह लिया.इस मौके पर शिक्षक सुरेन्द्र प्रसाद,राम ख्याल सिंह,विनोद प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, फरीदा तबस्सुम,सीमा रानी, मोनिका वर्मा, पुष्पा साह, प्रणय कुमार सिंह,राकेश कुमार, अजीत कुमार, धनंजय कुमार, नवीन कुमार, रेयाज आदि मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है