प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. यह घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली-नगवां गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व गांव में एक गाय को इधर-उधर भागते देख दो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर बांध दिया था. इसी दौरान कुछ लोगों को भ्रम हो गया कि गाय चोरी हो रही है और उन्होंने गाय के साथ दोनों ग्रामीणों को भी पकड़ लिया. बाद में पता चला कि गाय गांव की ही थी और किसी तरह खुलकर भाग गई थी.घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई.मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बिना किसी जांच के दोनों ग्रामीणों की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी थी. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी गालियां देते और सांप्रदायिक टिप्पणियां करते हुए नजर आ रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, वीडियो के वायरल होते ही एसपी नीरज कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से डायल 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

