सीवान. रामनवमी के अवसर पर बेहतर कार्य करने के लिए प्रभारी एसपी नीरज कुमार सिंह दो डीएसपी सहित 50 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को सम्मानित किया है. रामनवमी के विधि व्यवस्था के लिए डीएसपी कामिनी कौशल व इकोनामिक ऑफरेंस विंग के दयानंद कुमार पटना से आये थे. जबकि सभी 50 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर राजगीर से सीवान आये थे. प्रभारी एसपी श्री सिंह ने बताया कि इन्होंने रामनवमी के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बताया कि इन्हें एक प्रशंसा पत्र और अन्य औपचारिक सम्मान के साथ सम्मानित किया गया है. एसपी ने दोनों डीएसपी की सराहना की और उनके प्रयासों की प्रशंसा की, साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरित किया. वहीं उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कानून व्यवस्था में सहयोग करने वाले डीएसपी सहित सब इंस्पेक्ट रैंक के अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि डीआइजी को भी इन्हें सम्मानित करने हेतु अनुशंसा पत्र भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है