12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

78 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सराय थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने वैशाखी चौक पर छापेमारी कर 78 किलोग्राम 736 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हुलसा छपरा गांव का निवासी इंग्लिश तिवारी हैं. जब्त गंजा की बाजार कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है.

प्रतिनिधि,सीवान. जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सराय थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने वैशाखी चौक पर छापेमारी कर 78 किलोग्राम 736 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हुलसा छपरा गांव का निवासी इंग्लिश तिवारी हैं. जब्त गंजा की बाजार कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है. थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि सूचना मिली थी कि वैशाखी चौक के रास्ते गंजा की बड़ी खेप ले जाई जा रही है. इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी की और तस्कर को धर दबोचा. गंजा को विशेष रूप से छिपाकर ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे तस्कर की चाल नाकाम रही. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है ताकि तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सके. बताया जाता हैं कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ बन चुका है. हाल के महीनों में यहाँ से बार-बार गांजा बरामदगी की खबरें सामने आई हैं. स्थानीय लोग इस बढ़ती तस्करी से चिंतित हैं, महिला को देने जा रहा था गांजा प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक किसी महिला को गांजा देने जा रहा था. जहां से वह कही और इसकी डिलेवरी करती. अब पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद महिला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. महिला की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो पायेगा की गांजा कहां जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel