जीरादेई. प्रखंड की आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में छह अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे ने जीत कर अपनी सीट बरकरार रखी, वहीं दो पंचायतों में नये चेहरे पर वोटरों ने भरोसा जताया है. जीरादेई के महेंद्र हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज के मतगणना स्थल पर शनिवार को सुबह से ही प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जमे हुए थे. मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शुरू हुआ, जो शाम तक चला. आठ पंचायतों में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव में छह पंचायतों के मतदाताओं ने पुराने अध्यक्ष पर अपना भरोसा जताते हुए जीत का सेहरा बांध दिया. वहीं, दो पंचायतों में नये चेहरे ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. प्रखंड की अकोल्ही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर चौथी बार सुशीला देवी ने जीत हासिल की है. गडार पंचायत से राजकुमार साह ने तीसरी बार जीत हासिल की. चंदौली गंगौली पंचायत से धनंजय प्रसाद गुप्ता ने तीसरी बार चुनाव जीत कर अपना अध्यक्ष पद बरकरार रखा. तितरा पंचायत से पांचवीं बार राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू बाबू ने जीत हासिल की है. जमापुर से चंदन कुमार ने दूसरी बार चुनाव जीता है. ठेपहा से छठी बार भृगुनाथ प्रसाद ने जीत हासिल कर अपना परचम लहराया है. वहीं, तीन चांदपाली पंचायत के तीन बार से रहे निवर्तमान अध्यक्ष नुरुल होदा को महताब आलम ने काफी वोटों के अंतर से चुनाव हरा कर अध्यक्ष पद पर काब्जा जमा लिया है. हसुआ पंचायत से गीता देवी ने पहली बार अध्यक्ष पद की चुनाव जीत कर अपना परचम लहराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है