Siwan Loot, अरविंद कुमार सिंह: सिवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार में दिन में ही अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान को लूट लिया. बदमाशों ने कृष्णा ज्वेलर्स नाम की दुकान से गहने लूटे. लूट के बाद जब वे भाग रहे थे तो उन्होंने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. इस फायरिंग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है, जिसमें बदमाशों को माल ले जाते और गोलियां चलाते साफ देखा जा सकता है.
नई सरकार के गठन के बाद गृह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा था कि बिहार से अपराधियों को हर हाल में भागना ही होगा. किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. क्राइम पर जीरो टोलेरेंस की नीति के तहत कार्रवाई होगी. उनके इस बयान के कुछ ही दिन बाद गुरुवार को सिवान में इतनी बड़ी लूट की घटना हो गई.
नुकसान का हिसाब लगा रहे दुकानदार
पहली जानकारी के मुताबिक, करीब 15 लाख रुपये के गहने लूटे गए हैं. दुकानदार ने बताया कि सही नुकसान का हिसाब अभी लगाया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही सिवान के SP मनोज तिवारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की. पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. SP ने कहा कि बाकी बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.
छापेमारी जारी
इस लूट से इलाके में डर का माहौल बन गया है. टारी बाजार की दुकानों पर इसका असर दिख रहा है. दिनदहाड़े हुई फायरिंग और लूट ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस इस मामले का तुरंत खुलासा करे.
पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और वायरल वीडियो की मदद से बाकी अपराधियों की पहचान की जा रही है. अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझाकर सभी बदमाशों को पकड़ पाती है.
इसे भी पढ़ें: पुश्तैनी जमीन की खरीद-फरोख्त में अब जमाबंदी जरूरी नहीं, नियम हटने से म्यूटेशन भी आसानी से होगा

