10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्ड डे की चपेट में सीवान,अलाव बना सहारा

जिले में शनिवार की देर रात से घने कुहासे का प्रकोप बढ़ गया. जो रविवार की सुबह तक रहा. उसके बाद कनकनी वाली ठंड से कंपकंपी बढ़ गयी.हाड़ को कंपकंपा देने वाली शीतलहर से पूरा इलाका जूझने लगा हैं. विभाग के अनुसार सीवान कोल्ड डे के चपेट में हैं. रविवार को दोपहर के बाद तीन से चार घंटे के लिए निकली गुनगुनी धूप थोड़ी राहत तो मिली.

प्रतिनिधि, सीवान. जिले में शनिवार की देर रात से घने कुहासे का प्रकोप बढ़ गया. जो रविवार की सुबह तक रहा. उसके बाद कनकनी वाली ठंड से कंपकंपी बढ़ गयी.हाड़ को कंपकंपा देने वाली शीतलहर से पूरा इलाका जूझने लगा हैं. विभाग के अनुसार सीवान कोल्ड डे के चपेट में हैं. रविवार को दोपहर के बाद तीन से चार घंटे के लिए निकली गुनगुनी धूप थोड़ी राहत तो मिली. कोल्ड डे व कंपकंपी से लोग हाथ पैर में ठिठुरन ज्यादा महसूस कर रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्रों में महिला बच्चों को गर्म कपड़ों में लपेट कर इलाज के लिए पहुंच रही हैं. जहां अलाव की भी व्यवस्था नहीं है. ठंड से लकड़ियों की मांग बढ़ गयी है.घने कोहरे से हाइवे और मुख्य पथों के अलावे अन्य पथों पर दो पहिया व बड़े वाहन हेड लाइट जलाकर चले. रविवार को अधिकतम तापमान जहां 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से नीचे रहा. डॉक्टरों की सलाह , ठंड के मौसम में सावधानी है बेहद जरूरी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि खासकर इस मौसम में ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज सजग रहें .बार – बार चक्कर या फिर कमजोरी महसूस हो तत्काल चिकित्सक से मिलें. क्योंकि ठंड से ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं. जो लोग ब्लड प्रेशर दिल की बीमारी के मरीज हैं, आवश्यक दवाओं का नियमित सेवन करते रहें . सर्दी का मौसम नियमित तौर पर हल्का गर्म पानी का सेवन करें. खाली पेट न रहें. पाला से बचाव को रिडोमिल जेड 78 का करें छिड़काव जानकारी के अनुसार आलू व अरहर की फसलों पर अगर पाला का प्रभाव है . तो इससे बचाव के लिए रिडोमिल जेड 78 का छिड़काव प्रति 1 एकड़ में 150 लीटर पानी में 300 एमएल दवा का घोल बनाकर छिड़काव किया जा सकता है . यह छिड़काव 10 दिन के अंतराल पर किया जाना चाहिए. इससे काफी हद तक पाला से दुष्प्रभावित फसलों को बचाया जा सकता है. बाजारों में रौनक नहीं शहर या ग्रामीण क्षेत्रो में रोज की तरह दुकानों में रौनक नहीं दिखी गयी. व्यवसायियों की मानें तो बढ़ी ठंड से ग्राहक रोज के अनुपात में कम दिखे.इससे व्यवसाय भी प्रभावित रहा.जिसे देखते हुए दुकानदारों ने भी जल्दी ही दुकान बंद कर घर चले गये. कोहरा के चलते सड़क पर रेंगते दिखे वाहन जिले में रविवार को घना कोहरा देखने को मिला. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर रह गई. जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. सड़क पर कई वाहन आपस में भिड़ गए. बीते दिनों छाए कोहरे में विजिबिलिटी करीब 30 मीटर थी. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई बार हवा के साथ कोहरा आने के कारण आसपास भी कुछ नजर नहीं आया. पांचवीं तक पठन -पाठन 14 जनवरी तक स्थगित सीवान. जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंढ व शीतलहर को देखते हुए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सरकारी व गैर सरकारी सभी विद्यालयों में वर्ग एक से पांच तक की कक्षाओं का पठन -पाठन 14 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. जबकि वर्ग 6 से 8 की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक करने का निर्देश दिया है. शेष कक्षाएं पूर्ववत जारी रहेगी. उक्त आदेश सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लागू रहेगा. जबकि आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन 12 बजे से 2 बजे के बीच सिर्फ बच्चों को पके हुए भोजन उपलब्ध कराने हेतु होगा. वहीं मिशन दक्ष एवं प्री-बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं व परीक्षाओं के संचालन को इससे मुक्त रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel