12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण कार्य का किया स्थल निरीक्षण

जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा राम जानकी पथ के अंतर्गत सिवान-मशरख खंड में मिक्सिंग प्लाट के किस्म के निर्धारण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया. साथ ही पथ निर्माण हेतु नामित कंपनी मेघा कंस्ट्रक्शन के कैंप (22 कट्ठा भगवानपुर हाट एवं अफराद) का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया.

सीवान. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा राम जानकी पथ के अंतर्गत सिवान-मशरख खंड में मिक्सिंग प्लाट के किस्म के निर्धारण हेतु स्थल निरीक्षण किया गया. साथ ही पथ निर्माण हेतु नामित कंपनी मेघा कंस्ट्रक्शन के कैंप (22 कट्ठा भगवानपुर हाट एवं अफराद) का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता नवनील कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर सह विशेष कार्य पदाधिकारी शहबाज खान सहित संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी उपस्थित थे. पंचायत लोक सेवा केंद्र के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा सीवान. जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा वर्चुअली बैठक कर पंचायत लोक सेवा केंद्र के कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान केंद्र के कामकाज, कामकाज के तरीकों, सेवाओं की गुणवत्ता और आम नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में चर्चा की गई. साथ ही केंद्र के कार्यों में सुधार के लिए सुझाव देने के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई. कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए. समीक्षा के क्रम में टडवा खुर्द, नाथू छाप, बिसवार के कार्यपालक सहायकों द्वारा सर्वाधिक आवेदन की प्राप्ति पर जिलाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत बलहु, अमरपुर, फलपुरा, सेवतापुर के कार्यपालक सहायकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक सहायक को डा. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में सम्मिलित होकर पंचायत लोक सेवा केंद्र से प्रदान की जाने वाली सेवाओं का प्रचार-प्रसार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि बैठक में लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं से संबंधित लंबित एवं समय सीमा समाप्त आवेदनों का निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया है. लोक सेवा केंद्र से प्रदान की जाने वाली सेवाओं का किया गया प्रचार-प्रसार सीवान. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार आमजनों के जानकारी हेतु सभी पंचायतों में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों द्वारा अपने-अपने पंचायत में लोक सेवा केंद्र से प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया. इस दौरान आमलोगों को जन्म और मृत्यु पंजीकरण के तहत जन्म और मृत्यु के रिकार्ड का रखरखाव और प्रमाण पत्र जारी करने की जानकारी दी गई. वहीं जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके अलावा जन शिकायतों का निवारण के साथ-साथ अन्य सेवाएं यथा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान जिला अंतर्गत पंचायत में पदस्थापित सभी पंचायत कार्यपालक सहायकों द्वारा आमलोगों से फीडबैक भी प्राप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel