प्रतिनिधि, सीवान. होली के पहले उत्तर प्रदेश से लगे सीमावर्ती इलाके में प्रशासन ने अपनी सरगर्मी बढ़ा दी है. प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यूपी से होने वाली शराब की तस्करी को रोकना है. इसको लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रूप से कांबिंग ऑपरेशन चला रही है. चेकपोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि शराब तस्करी और बिक्री की गतिविधियों को रोका जा सके. उत्पाद आयुक्त ने वीसी के माध्यम से उत्पाद प्रभारी अधीक्षक गणेश चंद्रा को आवश्यक निर्देश दिया हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि होली के मद्देनजर तैयारियों को लेकर आए दिन बैठकों का आयोजन कर एक्शन लिया जा रहा है. शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि जिले में शराब निर्माण करने वाले धंधेबाजों पर पैनी नजर रखें और तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई करें. निर्देश दिया गया कि दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी और बिक्री पर नकेल कसने के लिए चेकपोस्ट समेत सभी सीमावर्ती इलाकों में विशेष नजर रखें. पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम कॉम्बिंग ऑपरेशन में तेजी लाये. संवेदनशील इलाकों में चेक पोस्ट पर सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है साथ ही, खुफिया तंत्र को भी मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्रा ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. साफ किया है कि शराब के कारोबार में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और आमजन से भी अपील की गई है कि वे शराब निर्माण या बिक्री की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. जिले की सीमाई इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश , सघनता से वाहनों की जांच करें. किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतें. होली को लेकर जिले में नौ टीम गठित इधर होली पर्व में शराब तस्कर शराब की खेप जुटाने में लगे हैं. वही शराब बंदी को सफल बनाने के लिए प्रभारी अधिक्षक गणेश चंद्रा ने अलग अलग नौ टीमों का गठन किया हैं. जहां टीम प्रतिदिन अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. वहीं टीम सादे लिबास में भी तैनात रहेगी. बोले अधिकारी टीम अलर्ट मोड में है. प्रतिदिन छापेमारी की जा रही हैं. जो भी गलती करेगा उस पर कार्रवाई की जायेगी. गणेश चंद्रा ,प्रभारी अधीक्षक, उत्पाद विभाग सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है