12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉर्निंग शिफ्ट में खुले स्कूल पहले दिन उपस्थिति कम

सोमवार को विद्यालयों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में शुरू हो गया. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से छात्रों को गर्मी से राहत मिली. अप्रैल माह में पड़ रही गर्मी से सुबह 9:30 से 4 बजे पूर्वाह्न तक स्कूल का संचालन होने से छात्रों को परेशानी हो रही थी. हालांकि प्रथम दिन होने के चलते छात्रों की उपस्थिति कम रही.

सीवान. सोमवार को विद्यालयों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में शुरू हो गया. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से छात्रों को गर्मी से राहत मिली. अप्रैल माह में पड़ रही गर्मी से सुबह 9:30 से 4 बजे पूर्वाह्न तक स्कूल का संचालन होने से छात्रों को परेशानी हो रही थी. हालांकि प्रथम दिन होने के चलते छात्रों की उपस्थिति कम रही. नींद से उठकर छात्र आंख मलते जैसे -तैसे विद्यालय पहुंचे. वहीं शिक्षक भी देर से विद्यालय पहुंचे. विद्यालय संचालन का समय शासन द्वारा सुबह 6:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक निर्धारित है. छात्रों का कहना है कि सुबह 6:30 बजे विद्यालय खुलने से काफी परेशानी हो रही है. हमें सुबह 5 बजे ही उठाना पड़ता है. सुबह खाने के लिए कुछ भी नहीं होता है. स्कूल में खाना 9 बजे मिलता है. वहीं दोपहर तीखी की धूप में घर आना पड़ रहा है. स्कूल बंद होने की टाइमिंग में बदलाव होना चाहिए. वहीं शिक्षकों का कहना है कि स्कूल का एक स्टैंडर्ड टाइमिंग होना चाहिए. जिससे हमें और हमारे बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. मालूम हो कि पहले मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूल सुबह 6:30 से 11:00 बजे तक ही संचालित होता था. वर्तमान शिक्षा विभाग शिक्षा अधिकार अधिनियम व नई शिक्षा नीति का हवाला देकर स्कूलों के संचालन के समय सारणी में परिवर्तन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel