12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलटा स्कूल वैन, बाल-बाल बचे बच्चे

थाना क्षेत्र के सरकारी बंगरा के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर स्कूल वैन गड्ढे में पलट गया. जिसमें सवार करीब एक दर्जन छात्र छात्राओं को आशिक रूप से चोटें आईं. ग्रामीणों ने बताया कि गड़ेड़िया से जा रही स्कूल वैन सरकारी बंगरा के समीप खेत में पलट गया.

गुठनी. थाना क्षेत्र के सरकारी बंगरा के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर स्कूल वैन गड्ढे में पलट गया. जिसमें सवार करीब एक दर्जन छात्र छात्राओं को आशिक रूप से चोटें आईं. ग्रामीणों ने बताया कि गड़ेड़िया से जा रही स्कूल वैन सरकारी बंगरा के समीप खेत में पलट गया. जिसमें सवार एक दर्जन बच्चे वैन में फंस गये. रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण, परिजन और राहगीर पहुंचे. उन्होंने वैन में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे एसआइ चंद्र प्रकाश पासवान के समझाने पर लोग शांत हुए. पुलिस के समक्ष लोगों ने आरोप लगाया कि जर्जर हालत में वैन को चलाया जा रहा है. जिसमें ब्रेक फेल होने, स्टेयरिंग फेल होने, गेट खराब होने, इंश्योरेंस फेल होने, फिटनेस फेल होने की शिकायत लोगों ने किया. क्षमता से अधिक बच्चों को वैन में भरते हैं संचालक परिजनों का आरोप था कि स्कूल वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाया जाता हैं. बच्चों में यस कुमार, प्रिंस यादव, आयुष कुमार समेत आधा दर्जन बच्चें शामिल है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्कूल वैन को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बदहवास हालत में पहुंचे अभिभावक सरकारी बंगरा के समीप में स्कूल वैन पलटने की सूचना मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई. वहीं इसमें सवार बच्चों के अभिभावक बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे. और अपने बच्चों को पहचान कर उनको अपने साथ निजी अस्पताल लेकर चले गए. एसडीपीओ चंदन कुमार का कहना है कि मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel