23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सप्तशक्ति संगम कल, तैयारी की हुई समीक्षा

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में 24 नवंबर को आयोजित सप्त शक्ति संगम को लेकर तैयारी बैठक हुई. देशभर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा माताओं और बहनों के जागरण व सशक्तीकरण के उद्देश्य से यह संगम आयोजित किया जा रहा है

प्रतिनिधि, सीवान. महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में 24 नवंबर को आयोजित सप्त शक्ति संगम को लेकर तैयारी बैठक हुई. देशभर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा माताओं और बहनों के जागरण व सशक्तीकरण के उद्देश्य से यह संगम आयोजित किया जा रहा है. बैठक में सीवान विभाग की संयोजिका एवं महावीरी बालिका विद्या मंदिर माधवनगर की प्रधानाचार्या सिम्मी कुमारी तथा महावीरी विजयहाता की संयोजिका एवं आयोजन प्रमुख सन्नी पांडेय के नेतृत्व में सभी महिला आचार्यों ने सहभागिता की. इस दौरान संगम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस संगम में महावीरी विजयहाता की कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं की माताओं एवं अभिभावक बहनों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में इस बार राष्ट्रीय संयोजिका डॉ मधुश्री साव तथा क्षेत्रीय सप्तशक्ति संगम संयोजिका डॉ पूजा की उपस्थिति रहेगी. बैठक में विद्यालय के सचिव शंभू प्रसाद गुप्ता, सीवान विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार राम तथा प्राचार्य डॉ. कुमार विजय रंजन, आचार्या प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी, अंकिता कुमारी, सुमन कुमारी, सरिता कुमारी, अनिता आचार्या सहित सभी महिला शिक्षक मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel