37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सफाई पर रोजाना तीन लाख से अधिक खर्च फिर भी गंदगी

स्वच्छता के तमाम सरकारी दावों के बाद भी शहर के अधिकांश आबादी को गंदगी से राहत नहीं मिल पा रही है.दोपहर तक प्रमुख चौराहों से कचरा जमा रहता है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन भी अधिकांश मुहल्लों में ठप है.सफाई पर प्रत्येक दिन तीन लाख रुपये से अधिक खर्च हो रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता,सीवान. स्वच्छता के तमाम सरकारी दावों के बाद भी शहर के अधिकांश आबादी को गंदगी से राहत नहीं मिल पा रही है.दोपहर तक प्रमुख चौराहों से कचरा जमा रहता है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन भी अधिकांश मुहल्लों में ठप है.सफाई पर प्रत्येक दिन तीन लाख रुपये से अधिक खर्च हो रहे हैं. शहर के कुल 45 वार्डों के सफाई को लेकर नगर परिषद समय के साथ संसाधनों का विस्तार भी किया है. जिस पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च होता है.इसके बाद भी गंदगी से राहत मिलते नजर नहीं आ रही है.पिछले दिनों एक सप्ताह तक मुहल्लों में सफाई के बाद मुख्य चाैराहों पर ही कचरा जमा होता रहा.यह सब विभाग के पास कचरा गिराने का कोई ठोस स्थान न होने से स्थिति उत्पन्न हुयी.इसके बाद अब हुसैनगंज प्रखंड के सहदल्लेपुर में कचरा गिराने का अस्थायी इंतजाम किया गया है.इसके बाद भी सफाई व्यवस्था को लेकर सुधार होते नजर नहीं आ रहा है. एजेंसी को प्रत्येक माह करना होता है 47 लाख का भुगतान नगर परिषद ने शहर की बेहतर सफाई के लिये 30 वार्डों को एजेंसी के हवाले की है.जिस पर प्रत्येक माह 47 लाख रूपये खर्च होते हैं.जिनके जिम्मे सड़कों की सफाई, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,कचरा का निस्तारण तक का है. जबकि हाल यह है कि अधिकांश मुहल्लों में समय से कचरे का उठाव न होने की नागरिकों की शिकायत है.घरों से कचरा का कलेक्शन भी हर दिन नहीं हो पा रहा है.जबकि प्रत्येक 100 घर से कचरा कलेक्शन के लिये एक कर्मी,प्रति किलोमीटर सड़क की सफाई के लिए दो कर्मी,गीला व सूखा कचरा को अलग करने तथा उसका निस्तारण करने के लिए कर्मी की तैनाती होनी है. नगर परिषद के सफाई कर्मियों पर 40 लाख का खर्च नगर परिषद कार्यालय में तकरीबन 300 सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है.जिनके जिम्मे शहर के पंद्रह वार्डों की सफाई है.जिन पर प्रत्येक माह वेतन मद में 40 लाख रुपये का खर्च है. इसके अलावा सफाई के संसाधनों पर भी बड़ा बजट खर्च होता है.इन कर्मियों के जिम्मे शहर के प्रमुख सघन आबादी वाले क्षेत्र की सफाई है.जिसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों वाला सर्वाधिक क्षेत्र है.जबकि एजेंसी के ऊपर शहर के नये विस्तारित क्षेत्र की सफाई का जिम्मा है. कचरा गिराने के लिए नहीं है अपनी भूमि नगर परिषद के पास शहर से निकलनेवाले कचरा निस्तारण के लिये कोई स्थान नहीं है.यह कहा जाता है कि विभाग ने जिस जमीन को कुड़ा गिराने के लिये क्रय की है,उस पर आज तक कब्जा नहीं मिल पाया है.यह जमीन नौतन प्रखंड के अंगौता में खरीदी गयी है.इस बीच एक बार फिर हुसैनगंज प्रखंड के सोहदल्लेपुर में कुड़ा गिराया जा रहा है. स्थानीय लोगों से वार्ता के बाद यह व्यवस्था बनी है. वार्ड पार्षदों को प्रत्येक माह देना होता है अनापत्ति प्रमाणपत्र नगर परिषद प्रशासन ने बेहतर सफाई के लिए मॉनिटरिंग को लेकर वार्ड पार्षदों को भी हिस्सेदार बनाया गया है. एजेंसी के कामकाज को लेकर वार्ड पार्षदों को प्रत्येक माह अनापत्ति प्रमाणपत्र देना होता है.सफाई को लेकर अव्यवस्था के बाद वार्ड पार्षदों के नाराजगी सामने न आने से यहां के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. कुड़ा निस्तारण केंद्र के स्थापना के लिए नहीं मिल रही जमीन शहर से निकलने वाला कचरा को निस्तारित करने के लिए प्लांट बैठाने का निर्णय लिया गया है. जहां कचरा हो अलग अलग कर रिसाइकिलिंग व बर्मी कंपोस्ट का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर दो एकड़ जमीन की नगर परिषद को जरूरत है.लेकिन अब तक इसके लिए जमीन का निर्धारण नहीं हो सका है.ऐसे में कचरा निस्तारण केंद्र की स्थापना भी अधर में है. क्या कहते हैं अधिकारी समय से सड़कों की सफाई व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का निर्देश दिया गया है.इसमें लापरवाही की शिकायत मिलने पर विधि संगत कार्रवाई होगी. शहर से बाहर कचरा गिराने के लिए अस्थायी इंतजाम किये गये हैं.कचरा निस्तारण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. उज्वल तिवारी सहायक स्वच्छता पदाधिकारी नगर परिषद सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel