13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय हत्याकांड में तह तक पहुंची एसआइटी

महादेवा थाना क्षेत्र के दरोगाहाता के समीप शुक्रवार को संजय साह की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या मामले में एसआइटी मोबाइल सीडीआर से तह तक पहुंच चुकी है.

प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के दरोगाहाता के समीप शुक्रवार को संजय साह की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या मामले में एसआइटी मोबाइल सीडीआर से तह तक पहुंच चुकी है. पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि हत्याकांड को मृतक के ससुराल से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. शुक्रवार की संध्या तकरीबन 7:30 बजे संजय साह को अपराधियों ने सिर और पेट में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह मूल रूप से गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत का रहने वाला था. हत्याकांड मामले में गठित एसआइटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी पुलिस- संजय का शव पुलिस ने शुक्रवार को महादेवा थाना क्षेत्र के दरोगा हाता मोड़ के समीप से बरामद किया था. संजय बड़हिरया स्टैंड में बैग की दुकान कर रखा था. इधर पुलिस उस व्यक्ति की तलाश जोर शोर से कर रही है, जिसने संजय को फोन कर बुलाया था. मृतक के भाई शैलेंद्र कुमार का कहना हैं कि हादसे के दिन सुबह में किसी ने फोन कर संजय को बुलाया था. हालांकि फोन करने वाला व्यक्ति कौन था, इसकी जानकारी नहीं हो पा रही हैं. इसी खुलासे के लिए पुलिस संजय का मोबाइल सीडीआर खंगालने में जुटी हुई है. वहीं भाई ने यह भी बताया है कि घटना के दिन संध्या 6 बजे उसे बताया कि मैं उखई गांव में एक व्यक्ति के यहां हूं. 130 मीटर की दूरी पर थी पुलिस बताते चले कि शुक्रवार की संध्या वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर महादेवा थाना की पुलिस झुनापुर हाइवे के समीप नाकाबंदी कर वाहन जांच कर रही थी. जहां तकरीबन डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद थे. उसके बावजूद भी अपराधियों ने जांच स्थल से 130 मीटर की दूरी पर संजय की हत्या कर दी थी. पत्नी की हत्या मामले में जेल जा चुका था संजय- महादेवा पुलिस का कहना है कि 19 मई 2023 को संजय साह की पत्नी अनुश्री चंचला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें अनुश्री चंचला के पिता गोपालगंज के माझागढ़ थाना के छवहीखरा निवासी राजेंद्र साह ने आठ लोगों को आरोपित किया था, जिसमें पति संजय शाह सहित उमाकांत, सुगांती देवी, शैलेंद्र कुमार, श्रीकांत साह, शैलेश देवी, पीयूष कुमार व विशाल कुमार शामिल थे. इस मामले में संजय जेल भी जा चुका है. किसी दूसरे जगह हत्या की आशंका- एसआइटी का नेतृत्व कर रहे प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि संजय की हत्या दरोगा हाता गांव के समीप नहीं बल्कि किसी अन्य जगहों पर की गई थी. हत्या कर उसे दरोगा हाता गांव के समीप लाकर फेंका गया है. वहीं महादेवा थाना प्रभारी निर्भय कुमार ने बताया कि दो से तीन दिन के भीतर संजय साह की हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस मामले की करीब पहुंच चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel